अगर आप भी हैं पेड़ पौधे लगाने के शौक़ीन तो ये टिप्स और ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगी और जिससे आपका गार्डन भी हमेशा हरा-भरा और महका-महका रहेगा.

बागवानी करने के कुछ आसान तरीके

पौधों की मिट्टी में अक्सर घोंघे या दूसरे रेंगने वाले कीड़े हो जाते हैं ऐसे में अपने गमलों में अंडे के छिलकों को अच्छे से धोकर उसका चूरा बनाकर डालें और अच्छे से मिट्टी में मिलाएं, इससे रेंगने वाले कीड़े दूर रहते हैं.

– समय-समय पर अपने पौधों की कटाई-छंटाई करते रहें, इससे उनकी ग्रोथ बेहतर होती है और वो तेज़ी से बढ़ते हैं. इसी तरह सूखे और पीले हो रहे पत्तों को भी पौधों से काट दें जिससे उन्हें ग्रोथ करने में कोई परेशानी न हो.

– अपने पौधों की मिट्टी को कीड़ों, चीटियों और दूसरे बग्स से बचाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार इनमें नीम की पत्तियों को उबाल कर ठंडा किया हुआ पानी जरुर डालें.

अपने पौधों को एक्स्ट्रा पोषण देने  के लिए सब्जी या अंडों को उबालने के बाद बचे पानी को फेंके नहीं

इन्हें ठंडा कर के पौधों में डालें, इस पानी में बहुत से पोषक तत्व होते हैं.

छोटे या नए उग रहे पौधों पर दालचीनी पाउडर छिड़कें इससे वो बीमारी और कीड़ों से बचे रहेंगे.

इसके अलावा इसे डालने से मिट्टी से अक्सर आने वाली अजीब तरह की महक भी दूर रहती है.

धरती पर इंसान ने अपने ऐशो-आराम के लिए प्रकृति के साथ बहुत ज्यादा ही खिलवाड़ किया है,