प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर धावड़ा देव बाबा का मेल।
द हिन्द मीडिया/ मुलताई:- प्रतिवर्षानुसार बसंत पंचमी पर मुलताई तहसील के ग्राम सांईखेड़ा थाना के पास स्थित प्राचीन धावड़ा देव बाबा का मंदिर स्थित है। जिसका मार्ग बैतूल मुलताई रोड पर ससुन्दरा चौक से दक्षिण में 3 किलोमीटर पर स्थित है।
जिसमे 8- 10 गांव मिलकर इस धावड़ा देव बाबा के मंदिर परिषर में माह प्रसादी का आयोजन करते है।
लेकिन कोरोना महामारी के चलते 2 वर्षो से इस भंडारे का आयोजन नही किया गया है।
लेकिन इस वर्ष आयोजन किया जा सकता था लेकिन इस महाप्रसादी की तैयारी 1 माह पहले से की जाती है। लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन के कारण नही किया जा सकी। लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2022 पर इस प्रतिबंद को हटाया गया।
इस कारन से इस महाप्रसादी का आयोजन फिर नही किया गया लेकिन प्रसादी का वितरण किया जाएंगे।
बसंत पंचमी
बताया जाता है की ,इस मंदिर पर कई वर्षो से सांईखेड़ा, उमंपेट, जुनापानी, पोहर, आदि गांव मिलकर इस मंदिर पर महाप्रसादी का आयोजन करते थे। लेकिन आने वाले समय में अब महाप्रसादी का आयोजन बड़े ही धूम – धाम से किया जाएंगे।
और ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है की, इस मंदिर के सामने से जाते है तो , यहाँ पर धावड़ा देव बाबा के पास प्रणाम किया जाना अवश्य है अन्यथा धावड़ा देव बाबा उनसे नाराज होकर कुछ भी अनहोनी कर सकते है।
इसका जिता जागता उद्धाहरण समीप के गांव वाले बताते है। और यह मंदिर जाग्रत होने के चलते , यह बात की जाती है।
इस लिए यहाँ पर महाप्रसादि का आयोजन किया जाता है।