Anek Movie Review: ‘इंडिया को प्रोटेक्ट करने से सारे इंडियन प्रोटेक्ट हो जाते हैं क्या?’
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के इस अकेले डायलॉग से आप समझ सकते हैं कि ये मूवी क्या कहना चाहती है.
इस मूवी को जब आप देखकर बाहर निकलते हैं, तो 2 तरह के ख्याल आते हैं.
कास्ट: आयुष्मान खुराना, एंड्रिया केवीचुसा, लोइतोंगबम डोरेन्द्र सिंह, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा आदि
निर्देशक: अनुभव सिन्हा स्टार रेटिंग: 3 कहां देख सकते हैं: थिएटर्स में
पूर्वोत्तर को बनाया कहानी का आधार कहानी कहां की है, ये पता नहीं चलती या ज्यादातर समीक्षक पकड़ नहीं पाए, शहर या राज्य तो पता नहीं चले लेकिन इतना पता चलता है कि पूर्वोत्तर राज्यों में से किसी एक की है.
खुफिया अधिकारी बने हैं आयुष्मान खुराना इधर अमन का बागी रुख देखने लायक है,
लोगों से कथित भेदभाव को दिखाया इस सीन में वो बताता है कि कैसे 22 किमी की ‘चिकन नेक’ से शेष भारत पूर्वोत्तर भारत से जुड़ा हुआ है
लेकिन नहीं है ऐसा भी नहीं कहा जा सकता.
हालांकि एमके धर की किताब में देश के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल अधिकारी करते दिखते हैं,