जानें, मेथी की बुवाई का सही तरीका और इसके फायदे
मेथी खाने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ
मेथी उत्पादन में अग्रिय राज्य भारत में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित तमाम उत्तरी भारत में इसकी खेती सफलतापूर्वक की जाती है।
मेथी की खेती से पूर्व जानने योग्य बातें (methi ki kheti)
मेथी की उन्नत किस्में कसूरी मेथी यह किस्म भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा विकसित की गई है।
मेथी की खेती कैसे करें?/ मेथी की बुवाई का तरीका
कितनी पैदावार और कितना हो सकता है मुनाफा
भाजी या फिर हरी पत्तियों की पैदावार करीब 70-80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक मिलती है।
बता दें कि मेथी की पत्तियों को सुखाकर भी बेचा जाता है जिसके 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक दाम मिल जाते हैं।
अगर वैज्ञानिक तरीके से मेथी की खेती की जाए, तो 1 हेक्टेयर से करीब 50000 रुपए तक कमाया जा सकता है।