कंगना खूबसूरती के शहर हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली से आती हैं।
हिमाचल की गलियों से रूबरू रह चुकी कंगना आज भी वक्त मिलने पर अपने होम टाउन जाना पसंद करती हैं।
यही वजह है कि कंगना सिर्फ अच्छी जगह ही नहीं, बल्कि आलीशान घर में भी रहती हैं।
फोटोज की सीरीज में कंगना ने अपना मनाली वाला घर दिखाया,
अपने इस घर की फोटोज शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘यहां उन लोगों के लिए कुछ है, जिन्हें डिजाइन पसंद है,
जिन्हें पहाड़ों की वास्तुकला को लेकर उत्सुकता है,
फैंस को बता दें कि कंगना का ये घर माउंटेन स्टाइल में बनाया गया है।
35 साल की कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
इन तस्वीरों में उनके आलीशान विला की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है।
इसके अलावा उनके लिविंग रूम में एक पूल एरिया भी है, जिसके ऊपर गोल्डन झूमर लगे हैं।