टिस्को (TISCO)/टाटा स्टील (Tata Steel): भारत में इंफ्रा पर जोर, व्हीकल सेक्टर की मांग के कारण स्टील सेक्टर के लिए अच्छे ऑप्शन दिखा रहे हैं.
मंगलवार को यह शेयर 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 860.30 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन पिछले एक महीने में यह करीब 20 फीसदी गिरा हुआ है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries): पेट्रोल, डीजल और एटीएफ के निर्यात पर टैक्स लगने से रिफाइनरी बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी.
इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 9 फीसदी तक गिर कर 2,370 रुपये से भी नीचे तक आ गया था.
टाटा पावर (Tata Power): टाटा कंपनी में लोगों का भरोसा पहले से पक्का है. टाटा समूह का यह शेयर भी अच्छी संभावनाओं वाला है. दो साल में यह शेयर डबल रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है.
टाटा पावर का शेयर मंगलवार को 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 212.75 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-वीक हाई 298.05 रुपये है.
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank): प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक आज 0.98 फीसदी गिरकर 823.95 रुपये पर बंद हुआ. इसके शेयर अभी अपने 52-वीक लो के करीब हैं
पिछले एक महीने में ही यह करीब 11 फीसदी टूटा है यानी यह स्टॉक भी अभी बढ़िया बेट बन सकता है.
विपुल ऑर्गेनिक्स (Vipul Organics): ऑर्गेनिक को लेकर जिस तरह से लोगों में रूचि बढ़ रही है, ऐसे में ये शेयर आपको बढ़िया रिटर्न दे सकता है.
यह शेयर अपने 52-वीक हाई से 36 फीसदी गिरा हुआ है. ऐसे में आप इसमें खरीदारी कर सकते हैं.