तारा सुतारिया ने यहां बिंज कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और लूज फिटिंग ट्राउजर पहना है
जिसमें वे काफी कूल दिख रही हैं
इसके साथ बूट्स उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है
तारा ने यहां डार्क बिंज कलर का बहुत ही कैजुअल ऑफिस वियर ड्रेस पहना है.
लूज पैंट, शर्ट और कैजुअल ब्लेजर वाले इस ड्रेस को आप भी ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं.
तारा ने यहां बहुत ही खूबसूरत थ्री पीस लहंगा पहना है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं
ऑफ व्हाइट कलर के इस इंडियन वियर को आप भी किसी भी ओकेजन में स्टाइल कर सकती हैं.
बेबी पिंक कलर के इस खूबसूरत लहंगे में तारा बहुत ही गॉर्जियस दिख रही हैं.
खुले बाल और कान में बड़ी सी झुमकी उनके लुक को काफी फ्रेश बना रही है.
तारा की तरह आप भी शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉग कॉटन ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं. ये आपके लुक का स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देगा.