Bhopal Crime News :भोपाल राज्य साइबर सेल ने नाइजीरिया मूल के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने दिल्ली में बैठकर मंडीदीप में रहने वाले एक चिकित्सा संबंधी उपकरण के व्यापारी से फोन पर संपर्क किया था। व्यापारी को यूके में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 60 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए थे।
Join Whatsapp Group – CLICK HERE
बताया जाता है कि इन जालसाजों ने कई लोगों से मंहगा उपहार भेजने का झांसा देकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर भी ठगी की है। जांच एजेंसी ने आरोपितों के पास से 19 मोबाइल, 21 सिम कार्ड, ए्क इंटरनेशनल एटीएम कार्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इन दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि मंडीदीप निवासी मनीष पटेल चिकित्सा संबंधी उपकरण बनाने का कारोबार करते हैं। लाकडाउन के दौरान उनका कारोबार बंद हो गया। बेरोजगार होने की वजह से उन्होंने विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए संपर्क किया।
इसी दौरान उनके वाट्सएप पर यूके से किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाली लड़की ने मनीष को यूके में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। चार-पांच बार मनीष का आनलाइन इंटव्यू भी लिया।
इसी बीच आरोपितों ने मनीष को 65000 पाउंड कैश, एक आइफोन, एक लैपटाप, एक घड़ी, एक ज्वेलरी, एक जोड़ी जूते ओर टी शर्ट भेजने का लालच दिया।
बाद में कोरियर चार्ज, कैश चार्ज, रजिस्ट्री चार्ज, विदेशी मुद्रा चार्ज के नाम पर 60 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद भी मनीष को उपहार नहीं मिले, तब उसे ठगी का एहसास हुआ।
Bhopal Crime News मनीष ने साइबर सेल में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद द्वारिका दिल्ली में रह रहे जुवेकी प्रोमिस व मेहरोली दिल्ली से गोडविन फेवर को गिरफ्तार किया है। दोनों कम्प्यूटर के अच्छे जानकार हैं।
साइबर सेल को आशंका है कि इससे पहले भी वे ठगी कर चुके होंगे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ठगी की राशि अलग-अलग 18 बैंक खातों में गई है। सभी खाते दिल्ली से खुलवाए गए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।