Car Paint Care Tips: सालो तक कार का कलर रहेंगा जैसा का वैसा, देखे आखिर कैसे।

Car Paint Care Tips: अगर आप अपनी कार से प्यार करते हैं तो आप जरूर चाहेंगे कि आपकी कार का पेंट लंबे समय तक चले और वैसी ही चमक बरकरार रहे, जैसी कार खरीदते वक्त रही होगी.

लेकिन, यह इतना आसान नहीं है. अगर आप ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होंगी.

यह टिप्स फॉलो करने से आपकी कार का पेंट लंबे वक्त तक चमक मारता रहेगा. इन टिप्स में कार पार्किंग से लेकर वॉशिंग तक से जुड़ी बातें हैं.

चलिए, आपको तीन टिप्स देते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार के पेंट को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं.

Car Paint Care Tips

कार वॉशिंग

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का कलर फीका न पड़े तो आपको वॉशिंग का खास ख्याल रखना है. कार वॉशिंग में कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें.

इससे पेंट पर बुरा असर पड़ता है. वॉशिंग के लिए कार वॉश शैंपू यूज करें. यह कलर को सुरक्षित रखता है.

इसके अलावा, कार धोने के लिए सिर्फ सॉफ्ट वॉशिंग फोम का इस्तेमाल ही करें या फिर सूती कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कार वैक्स/पॉलिश

वॉशिंग के बाद कार वैक्स करा सकते हैं. यह काफी उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज के किरणों से पेंट को बचाती है.

कार पर पड़ने वाली सूरज की किरणें पेंट को खराब करती है. इनसे पेंट फेड होने लगता है.

इससे बचने के लिए आप कार वैक्स करा सकते हैं. कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी कराया जा सकता है.

यह भी पेंट को सेफ रखता है और शाइन लंबे समय तक रह पाती है.

कार पार्किंग

कार की चमक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए पार्किंग का खास ख्याल रखें. कार को कहीं भी धूप में पार्क न करें.

दरअसल, धूप से कार की चमक फीकी पड़ जाती है. इसीलिए, कार को हमेशा शेड में पार्क करें.

या फिर, अगर धूप में भी कार पार्क करनी पड़े तो उसपर कवर डाल दें.

Car Paint Care Tips: सालो तक कार का कलर रहेंगा जैसा का वैसा, देखे आखिर कैसे।
1250768 car washing

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!