बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) फेम सना खान (Sana Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं.
सना खान (Sana Khan) अपनी शादी के चलते सुर्खियों में आ गई थीं
मुफ्ती अनस सैयद से अचानक शादी करके उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था.
सना खान ने अपने मनोरंजन जगत को छोड़ने के फैसले के बारे में दुनिया को बताकर भी फैंस को हैरान कर दिया था
इसके बाद अचानक ही उन्होंने शादी रचा ली.
उन्होंने खुद तो किसी को अपनी शादी की जानकारी नहीं दी, लेकिन इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया
सना अपने काम से कम और विवादों के चलते ज्यादा सुर्खियों में रही हैं.
डांस कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस के साथ उनका रिलेशनशिप और फइर ब्रेकअप भी जबरदस्त चर्चा में था.
सना खान पर किडनैपिंग का आरोप भी लग चुका है.
एक 15 वर्षीय लड़की ने सना खान पर आरोप लगाया था कि उसने सना के कजिन से शादी करने से इनकार कर दिया,
बिग बॉस के दौरान सना खान की आशका गोराडिया संग दोस्ती ने अलग ही रूप ले लिया था.