Maruti ने हाल ही में अपनी नई कार को लांच किया है जिसका नाम है Maruti K10 बताया जा रहा है यह कार की कीमत दमदार बाइक के जितनी है लेकिन इसके फीचर्स की बात करे तो यह अपडेट फीचर्स के साथ फिर से बाजार में उतार गयी है।
2020 में मारुती ने अपनी कार आल्टो के10 की मैन्युफेक्चरिंग बंद कर दी गयी थी और बताया यह भी जा रहा है की 2020 में सबसे अधिक बिकने वाली कार भी यही थी लेकिन इसे 2022 में नए अपडेट फीचर्स के साथ फिर से एक बार मार्केट में लांच किया है जिसकी कीमत एक्स शोरूम द्वारा 3.99 लाख रूपए बताई जा रही है जो इसके कीमत और फीचर्स के अनुमान से बहुत अच्छी है।
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 0 में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।और यह सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। मारुती कंपनी ने इस कार में स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है। कंपनी अब अल्टो के10 के नए अपडेटेड वर्जन और ऑल्टो 80 दोनों को एक साथ बाजार में सेल करती रहेगी। इस तरह से यह और भी बेहतर बन गयी है।
मारुती ने इसके पहले भी कई कार लांच की थी जओ अभी तक की सबसे बेहतरीन कार में से रही है लेकिन अलसब्से अधिक के10 की मार्केट में अपना कब्ज़ा बना कर रखी है इस लिए यह फिर से अपनी बेस्ट कीमत के साथ मार्किट में लांच की गयी।