Betul News: (अभिषेक धोटे) यह बात ग्राम पंचायत बोरगांव के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की है जहां पर ग्राम का सारा पानी स्कूल के प्रांगण में जमा हो जाता है और अधिक वर्षा होने पर पानी तो स्कूल के कमरो में भी जमा होने लग जाता है
इसकी कई बार शिकायत करने पर भी इसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है । जिस कारण पहली से पांचवी तक एवं छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को पानी में से निकलने में कठिनाई होती है और कई बार तो बच्चे पानी में गिर जाते हैं और कई बार तो उन्हें चोटे भी आई है ।
देखिए तस्वीर में किस प्रकार छोटे खडे हुए हैं।
Betul News
Hero ने Bluetooth कनेक्टिविटी वाली नई स्कूटर को किया लांच, जाने इसके फीचर्स।
Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल मंडी भाव 16/09/2022
Hero Splendor ने जमाया ऐसा कदम, की फीकी पड़ गयी सही गाड़िया, बिक रही है जोरो से ।
Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे आमिर आदमी, Elon Musk थोड़े आगे
Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे आमिर आदमी, Elon Musk थोड़े आगे
Hero Super Splendor अब ख़रीदे 2015 का मॉडल, कितनी देनी होंगी कीमत, जाने
Maruti की यह क्यूट सी दिखने वाली कार कब होंगी लांच, क्या है इसके फीचर्स