ग्वालियर में बाइक सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी को ओवरटेक कर कट्टे के बट से सिर पर वार कर दिया. वहीं हवाई फायर करते हुए 22 लाख के गहनों से भरा बैग लूटकर भाग गए.
ग्वालियर: ग्वालियर में बाइक सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी को ओवरटेक कर कट्टे के बट से सिर पर वार कर दिया. वहीं हवाई फायर करते हुए 22 लाख के गहनों से भरा बैग लूटकर भाग गए. घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवानगर कब्रिस्तान के पास की है.
व्यापारी किलागेट से सराफा दुकान बंद करने के बाद घर के लिए जा रहा था. घर से सिर्फ 200 मीटर पहले वारदात हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल शहर के श्रुति एन्क्लेव में रहने वाले शैलेंद्र गोयल सराफा कारोबारी हैं. उनकी किलागेट मस्जिद के पास ज्वेलरी शॉप है. रात के वक्त अपनी दुकान को बंद कर वहां घर की तरफ जा रहे थे.
वह दुकान में जितना भी सोना-चांदी था वह बैग में लेकर घर आ रहे थे. घर से वह करीब 200 मीटर ही दूर रह गए थे कि कब्रिस्तान के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया.
बंदूक की बट से किया हमला
यहां बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा. दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर बंदूक की बट से वार कर दिया और फायरिंग की जिसके बाद बैग लूटकर ले गए.
घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस और परिजनों को इसकी खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचने के बाद शहर में नाकाबंदी कर दी. लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए.
जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे
वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है.
ASP शहर सतेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे.