दरअसल, कीर्ति शेट्टी मलयालम फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं.
वो फिल्म Ajayante Randam Moshanam से डेब्यू करने जा रही हैं.
इसमें उनके साथ एक्टर Tovino Thomas नजर आने वाले हैं
ऐसे में मूवी का इवेंट रखा गया था,
जिसमें दोनों कलाकारों ने शिरकत की थी.
इस दौरान कीर्ति का शानदार लुक (Krithi Shetty Latest Photos) देखने के लिए मिला.
उन्होंने इवेंट में साड़ी में शिरकत की थी और अपनी खूबसूरती से सारी लाइमलाइट ही लूट ली थी
लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स रहे हैं.
अपनी चहेती के लुक की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में कीर्ति शेट्टी को देखा जा सकता है
वो प्रिंटेड साड़ी (Krithi Shetty Saree Look) में दिखी रही हैं