दोस्त की शादी के लिए भूमि ने शिबोरी प्रिंट की ब्लू साड़ी कैरी की.
. इस साड़ी के साथ उन्होंने डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया.
भूमि ने इस लुक के साथ एथेनिक ज्वैलरी कैरी की
जिससे वे काफी डिफरेंट लग रही थीं.
भूमि का आई कैचिंग लुक उनके फैंस को आकर्षित कर रहा है
भूमि ने डिफरेंट एंगल में फोटो खिंचवाएं हैं
जिनमें वे काफी अलग रही हैं.
भूमि का यह लुक कुछ लोगों को पसंद नहीं आया.
एक यूजर ने पुरानी अदाकारों से तुलना करते हुए कहा खूबसूरती से पहले आंखों से झलकती थी
यूजर के अनुसार, भूमि ने खूबसूरती की परिभाषा ही बदल दी.
भूमि के इस लुक पर एक यूजर का कहना था कि वे इसमे नेचुरल नहीं लग रही हैं