इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल, 2023 को है.

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,  तुम रक्षक काहू को डरना

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,

मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का Happy Hanuman Jayanti 2023

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,  जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम. 

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,  हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.. 

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

.पवन पुत्र, महाबली हनुमान का, मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का Happy Hanuman Jayanti 2023