हिना खान घूमने फिरने की शौकीन हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं.
अक्सर वो वेकेशन की फोटो शेयर करते रहती हैं वहीं ईद सेलिब्रेट करने के लिए भी उन्होंने मुंबई नहीं बल्कि कश्मीर को चुना
इस बार वो ईद के मुबारक मौके पर कश्मीर में दिखीं.
हसीं वादियां, डल झील में तैरते शिकारे और उनके पास खड़ीं खूबसूरत हिना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की
तो इन्हें वायरल होते भी देर ना लगी.
कश्मीर की कली के लुक में हिना ने दिल जीत लिया और अब फैंस उनके लुक्स पर प्यार लुटा रहे हैं.
हिना इस दौरान सुनहरे सूट पर पर्पल दुपट्टा लिए दिखीं और सुंदर व दिलकश वादियों के बीच उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गई
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा- कश्मीर की कली ईद जन्नत में कश्मीर में सेलिब्रेट करते हुए.
वहीं हिना खान के फैंस ने भी उनके इस लुक पर जमकर प्यार लुटाया है
ट्रोल के बजाय उन्हें इंडियन और ट्रेडिशनल आउटफिट में देख फैंस की आंखों में चमक आ गई