जॉर्डन के शाही परिवार ने पिछले साल ऐलान किया था
वो क्राउन प्रिंस हुसैन रजवा खालिद बिन मुसाद की शादी रजवा खालिद बिन सैफ से करने वाले हैं.
हुसैन और रजवा जून 2023 में शादी करेंगे.
जॉर्डन के प्रिंस और सऊदी अरब की क्वीन रजवा खालिद बिन सैफ से जून में शादी करेंगे.
रजवा खालिद बिन सैफ का जन्म 8 अप्रैल, 1994 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुआ था.
रजवा खालिद बिन सैफ के माता-पिता एक बिजनेसमैन हैं.
जवा खालिद बिन सैफ के कुल तीन भाई बहन हैं.
अमेरिका के सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से रजवा खालिद बिन सैफ ने अपनी पढ़ाई पूरी की है.
क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला की उम्र 28 साल है.
उन्होंने ब्रिटिश अकादमी सैंडहर्स्ट से ग्रेजुएशन किया है.