क्रिस्टल क्लियर चेहरा हर किसी की चाहत होती है।
लेकिन ब्लैकहेड्स चेहरे की सारी सुंदरता को खराब कर देते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं।
कुछ महिलाओं के चेहरे पर ब्लैक होते हैं तो कुछ के फेस पर व्हाइट होते हैं।
महिलाएं हो या पुरुष सभी इन भद्दे दिखने वाले ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए पार्लर जाते हैं जहां उन्हें बहुत दर्द सहना पड़ता है।
अगर आप भी ब्लैक हेड्स से परेशान हैं तो हम आपको ब्राउन शुगर और खीरे के इस्तेमाल से इन्हें गायब करने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं
आइए जानते हैं कैसे ब्राउन शुगर और खीरे का इस्तेमाल करें और कैसे फेस स्क्रब तैयार करें।
ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने के लिए सामग्री Blackheads Problem – ब्राउन शुगर आधा कप – खीरे का पेस्ट 5 चम्मच – एवोकाडो पेस्ट जरूर अनुसार
ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने का तरीका – ब्राउन शुगर और खीरे का स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें। – अब इस कटोरी में ब्राउन शुगर, खीरे का पेस्ट,और एवोकाडो पेस्ट डालें।
– अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। – इसे तब सक फेंटे जब तक बेहतरीन और कंसीस्टेंट मिश्रण तैयार न हो जाए। – अब आपका स्क्रब तैयार हो चुका है।
कैसे करें अप्लाई Blackheads Problem – ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने फेस को वॉश कर लें।