घरेलू बाजार में बिकने वाली गाड़ियों में माइलेज फैक्टर का काफी फर्क पड़ता है

क्योंकि ये बजट के मामले में किफायती होती हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का है.

1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली इस कार के लिए कंपनी 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा करती है

दूसरी कार टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर है, जो ग्रैंड विटारा वाले सामान स्ट्रांग हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ मौजूद है

का माइलेज भी 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है

तीसरी कार एक सेडान है, जोकि होंडा सिटी ई:एचईवी है. जिसे 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन से लैस किया गया है.

इस कार से 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है

चौथी हाइब्रिड कार मारुति सुजुकी की एमपीवी इन्विक्टो है

इस एमपीवी में 2.0 लीटर हाइब्रिड इंजन मौजूद है, जो 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.