दिवाली पर्व आते ही लोग खरीदारी शुरु कर देते हैं
इस मौके पर लोग घरों में नया सामान लाते हैं, दिवाली पर आप अपने घर इन पौधों को ला रहे हैं
तो यह आपके लिए बेहद शुभ साबित होता है
अगर आप दिवाली पर अपने घर में फॉर्च्यून प्लांट को लाते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है.
ऐसा माना जाता है इस पौधे को घर लाने से आपके सभी रुके हुए काम शुरु हो जाते हैं और पूरे होने लगते हैं
दिवाली के दौरान अगर आप जेड प्लांट अपने घर लाते हैं को इससे आपके बिजनेस में तरक्की होती है
इसीलिए माना जाता है इस प्लांट को आप अपने घर और ऑफिर में जरुर रखें.
अपराजिता का पौधा बहुत माना जाता है. दिवाली के मौके पर इस पौधे को घर लाना शुभ होता है
इसको घर में लगाने से सुख, समृद्धि और शांति आती और मां लक्ष्मी का आर्शीवाद बना रहता है.
तुलसी का पौधा आमुमन हर हिंदू घर में होता है. कार्तिक मास में अगर आप तुलसी का पौधा घर लाते हैं तो यह बेहद शुभ होता है
Fill in some text