Betul Crime: नाले में मिला युवक का शव, शारीर पर 6 से अधिक धारदार हथियार के निशान । मुलताई तहसील के ग्राम सांईखेड़ा के पास खेड़ीकोर्ट के युवक की बीती रात धारधार हतियार से मारकर हत्या कर दी गयी है है बताया जा रहा है की मृतक युवक सांईखेड़ा दो मिस्त्रियों को छोड़ने गया था लेकिन देर रात 11 बजे तक घर नही लौटा तो परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की तब युवक का शव नाले के पास झाड़ियो में पड़ा मिला।
बता दे की युवक का नाम विश्वनाथ करोले है मृतक युवक के दो बच्चे जिसमे एक की उम्र 5 साल तो दूसरे की 3 साल बताई जा रहा ही है युवक के शव को देख कर हत्या बताया जा रहा है मौके पर पहुची सांईखेड़ा पुलिस ने पंचनामा बनाया जिसके पास युवक के शव को पीएम करवाने के लिए भेज दिया गया । पुलिस युवक के हत्यारो की खोजबीन कर रही है।