करेला की उन्नत खेती के लिए उन्नत और बेहतरीन किस्मों की जानकारी होना जरूरी है. इससे आपको अच्छी पैदावर के साथ-साथ अधिक मुनाफा मिलेगा.
करेला की उन्नत और बारहमासी किस्मों के नाम (Names Of Improved And Perennial Varieties Of Bitter Gourd)
पूसा हाइब्रिड 2 किस्म (Pusa Hybrid 2 Variety)
यह करेला की सबसे अच्छी और बेहतरीन किस्मों (Varieties) में एक है. इस किस्म की खेती भारत के सभी क्षेत्रों में आमतौर पर की जाती है.
कोयंबटूर लौंग किस्म (Coimbatore Clove Variety)
करेला की यह किस्म के पौधे सभी किस्मों के अतिरिक्त ज्यादा अधिक फैलते हैं. इस किस्म में पौधों में फलों की संख्या भी अधिक पायी जाती है.
इसे पढ़ें- हाइब्रिड करेले की खेती कैसे करें, जानें पूरी विधिप्रिया किस्म (Priya Variety)करेला की यह किस्म प्रिया जिसका फल करीब 19 सेंटीमीटर लम्बा होता है.
वहीँ उत्तर भारतीय क्षेत्रों में इस किस्म की खेती अगस्त सितंबर माह में की जाती है
इस किस्म की खेती से किसान भाई प्रति एकड़ भूमि से 32 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
इसके आलावा किसान भाई करेले की 1,2 हाइब्रिड पूसा की बुवाई कर सकते हैं.
इसके साथ ही पूसा टू सीजनल, पूसा स्पेशल, कल्याणपुर, प्रिया सीओ-1,
एसडीयू-1, कोयंबटूर लॉन्ग, कल्याणपुर सोना, बारहमासी करेला, पंजाब करेला-1, पंजाब-14,
सोलन हारा, सोलन और बारहमास आदि किस्मों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.