दोस्तों! आम तो आपने कई किस्मों के खाएं होंगें. महँगे भी और सस्ते भी. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में बताएंगे. सबसे महंगा आम (Sabse mehnga aam) जिसकी सुरक्षा में जंगली कुत्ते और गार्ड तैनात किए जाते हैं. जी हां यह है- तइयो नो तमागो.

कैसा दिखता है ये आम और क्या है खासियत  यह आधा लाल और आधा पीला होता है. कभी - कभी जमुनी सा दिखने जामुनी सा दिखने वाला यह आम बेहद खूबसूरत नजर आता है.

क्या है प्रक्रिया इस आम के पेड़ पर फल आते ही एक-एक फल को जालीदार कपड़े से बांध दिया जाता है.

इस आम का वजन करीब 350 ग्राम तक होता है.  

इस लिहाज से केवल 700 ग्राम यानी दो आम की कीमत जब ढाई लाख रुपए से ज्यादा है तो एक किलो के लिए तो करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा ही खर्च करने पड़ेंगे.

2017 में लगाई गई थी बोली साल 2017 में इस आम के एक जोड़े की बोली लगाई गई थी, जिसमें यह रिकॉर्ड 3600 डॉलर यानी करीब दो लाख 72 हजार रुपए में बिका था.

भारत में भी मिलता है ये दुर्लभ आम  यूँ तो यह आम मुख्य रूप से जापान के मियाजाकी शहर में उगाया जाता है लेकिन यह भारत और साउथ एशिया में काफी पॉप्युलर है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के संकल्प परिहार ने भी इस आम कौ पौधा अपने बगीचे में लगाया है.