क्या है तर की खेती (What is Wet farming) अगर आप एक किसान है या आप गांव में रहते हैं, तो इस खेती के बारे में जानते ही होंगे

तर की खेती के फायदे (Benefits of wet farming) – अन्य खेती की तुलना में इस खेती में रोग व कीटों का प्रकोप कम होता है. – तर की खेती में लागत कम आती है. – किसानों को इसकी फसलों की बाजार में मांग के कारण अधिक मुनाफा होता है.

– इसे जैविक खाद व कम्पोस्ट खाद का प्रय़ोग करके बेहतर फसल बनाया जा सकता है.

– यह खेती वैज्ञानिक तरीके से करने में बहुत अच्छा मुनाफा कमा देती है.

– साल में एक से अधिक बार इस खेत से फसल उत्पादन कर सकता है