ब्लाक कार्यकारिणी को लेकर मेहरा समाज संगठन की बैठक मंगल भवन में संपन्न हुई। जिसमें जिला बैतूल के संगठनात्मक विस्तार के लिए मेहरा समाज के जिलाध्यक्ष संतु सूर्यवंशी की अनुशंसा पर आठनेर ब्लॉक इकाई अध्यक्ष लल्लू बामने, उपाध्यक्ष देव नागले नियुक्त हुए एवं सचिव रमेश पंडोले को नियुक्त किया गया।
बैठक में रमेश गोहे,जगलाल बड़ोदे,अंकित ताम्रकार,राज पंडोले,राजेंद्र सेमलकर,अलकेश हरसूले,रूपेश बडौदे,मनोज बारहे हरपाल गोहे, सचिन बेलेकर, धर्मेंद्र मेहरा, विराट बामने,कैलाश बेले, सुरेश बडोदे सहित संगठन के पधारिकारी और सदस्य मौजूद थे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।