Betul News: जिले में पेसा एक्ट नही लागु होने पर संघठन ने किया विरोध

Betul News: जिले में पेसा एक्ट नही लागु होने पर संघठन ने किया विरोध, आर टी आई सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी के अनुसार बैतूल पेसा एक्ट के तहत किया जाना था पर मामनीय अपर कलेक्टर अभिलाष मिश्रा द्वारा बैतूल ब्लाक को पेसा एक्ट को जानबूझ कर लागु नही किया गया ।
यह भी देखे:- Hero HF Deluxe को घर ले आये मोबाइल की कीमत में, कहा से?
आज अपर कलेक्टर के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के माध्यम से घेराव किया गया एवं लागु करने हेतु कलेक्टर कार्यालय मे विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया गया । ज्ञापन के माध्यम से पेसा एक्ट लागु करने का कलेक्टर को निर्देश दिया गया । अगर 15 दिवस् के भीतर पेसा एक्ट लागु नही किया तो बैतूल ब्लाक मे जन आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अपर कलेक्टर की होगी । सूचना के तहत मांगी गयी जानकारी की फोटो संलिप्त
यह भी देखे:– IPL 2023 Final में रविन्द्र जडेजा की पत्नी Rivaba Jadeja ने लूट फेन्स का दिल
Betul News: जिले में पेसा एक्ट नही लागु होने पर संघठन ने किया विरोध




4 thoughts on “Betul News: जिले में पेसा एक्ट नही लागु होने पर संघठन ने किया विरोध”