Betul Samachar: पांच दिवसीय गोंडी भागवत सफलता हुआ समापन

Betul Samachar: बैतुल ब्लाक के ग्राम मोरडोंगरी में कोयापुनेम गोंडी भागवत 23 मई 2023 से चल रहा थी जिसका समापन 27 मई को था धनाराम आहके दादा के द्वारा पांच दिवसीय गोंडी भागवत सफलता पूर्वक समापन हुआ और आखिरी दिन के समापन में भंडारा का कार्यक्रम किया गया है।
यह भी देखे:- Kavita Bhabhi Photo: कविता भाभी की यह ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो ने मचाया बवाल
जिसमें ग्रामवासी और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और रात्रि कालीन कार्यक्रम में कोयवंशी आर्केस्ट्रा ग्रुप बैतुल कलाकार गोंडी गायक दिलीप पन्द्राम, ममता उईके कैलाश सलामे संजय महलवंशी और सौरभ सलामे जिला जयस,गोविंद उईके,सुनील उइके जयस ब्लाक आमला ग्राम के समस्त जयस युवा साथी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह भी देखे:– Amrapali रात 10बजे Nirahua के साथ कर रही थी यह काम वीडियो हो रहा है तेजी से वाइरल
Betul Samachar: पांच दिवसीय गोंडी भागवत सफलता हुआ समापन



1 thought on “Betul Samachar: पांच दिवसीय गोंडी भागवत सफलता हुआ समापन”