Govt Job:- शिक्षा विभाग में निकली प्राथमिक शिक्षकों की 7 हजार से अधिक भर्ती

Govt Job: आये दिन किसी न किसी भर्ती को लेकर अनाउंसमेंट हो रही है ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने भी अपने प्राथमिक शिक्षको Teacher Job को लेकर भर्ती का ऐलान कर दिया है जिसमे 7 हजार सइ अधिक् भर्ती रखी गयी है जिसमे 21 वर्ष से अधिक् तक के लोगो की भर्ती करवायेंगे।  विभाग द्वारा  https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से भर्ती की प्रक्रिया उपलब्ध रहेगा।अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत निर्देश, प्रक्रिया, विवरण, नियम, आरक्षण अर्हता आदि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी। भर्ती में फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष् से अधिक होने की बात कहि गयी है और अधिकतम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी देखे:- Tata की इस नई कार ने हिला दिया नामचीन कंपनियो की कार को, क्या खासियत है

Tata की यह Tata Sumo ने मचाया तूफान, अभी भी जलवा है बरक़रार।

Govt Job:- शिक्षा विभाग में निकली प्राथमिक शिक्षकों की 7 हजार से अधिक भर्ती

Govt Job:- शिक्षा विभाग में निकली प्राथमिक शिक्षकों की 7 हजार से अधिक भर्ती

आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वालो की रिक्त पदों पर भर्ती होंगी। इन पदों पर भर्ती मार्च 2023 से शुरू की जायेंग। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा इन पदों की जानकर सइ सम्बंधित संयुक्त कॉउंसलिंग करवाई जाएँगी। भर्ती के इन पदों की संख्या में वृद्धि या घटोतरी भी की जा सकती है।

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें, एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी।

यह भी देखे: Facebook Stylish Bio 2023: आप भी अपने फेसबुक के बायो को बना सकते है स्टालिश।

Royal Enfield, 650cc सेगमेंट में करने वाली है धुमाल

Govt Job:- शिक्षा विभाग में निकली प्राथमिक शिक्षकों की 7 हजार से अधिक भर्ती

Govt Job:- शिक्षा विभाग में निकली प्राथमिक शिक्षकों की 7 हजार से अधिक भर्ती

1 thought on “Govt Job:- शिक्षा विभाग में निकली प्राथमिक शिक्षकों की 7 हजार से अधिक भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Billy Joel is ending his residency at Madison Square Garden Masala Rice: डिनर में बनाएं हेल्दी मसाला राइस, सिर्फ 15 मिनट में रेस Khichdi Recipe: मौसम चाहे जो भी हो खिचड़ी है बेस्ट, इस तरह बनाएं Mahira Sharma Pics: पारस से ब्रेकअप के बाद यूं लाइफ एंजॉय कर रही हैं ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनकर समंदर के सामने इठलाईं पलक तिवारी, जुल्फें