Kisan Credit Card (KCC) :SBI किसान क्रेडिट कार्ड अब बनवा सकते है घर बैठे , देखे पूरी जानकारी ?

Kisan Credit Card

Kisan Credit Card

Kisan Credit Card (KCC): केसीसी बनवाने में बैंक का रोल काफी अहम हैं. क्योंकि ये कार्ड बैंक द्वारा बनाये जा रहे हैं. लेकिन इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) से कार्ड लेने पर अतरिक्त फायदे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं.

KCC: केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने का स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, जिससे किसानों को समय पर लोन मुहैया कराया जाता है.

इस स्कीम की शुरुआत शॉर्ट टर्म लोन देने के लिए 1998 में की गई थी. नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (NABARD) ने इसे तैयार किया था.

Kisan Credit Card (KCC) :SBI किसान क्रेडिट कार्ड अब बनवा सकते है घर बैठे , देखे पुटी जानकारी ?
Kisan Credit Card (KCC) :SBI किसान क्रेडिट कार्ड अब बनवा सकते है घर बैठे , देखे पुटी जानकारी ?

केसीसी के जरिए लोन लेना है सस्ता

किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. इसके अलावा अब पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से लिंक कर दिया गया है. केसीसी से 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

वहीं पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी के लिए अप्लाई करना भी आसान हो गया है. इस अभियान में बैंक का रोल काफी अहम हैं. क्योंकि यह कार्ड बैंक द्वारा बनाये जा रहे हैं.

लेकिन इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) से कार्ड लेने पर अतरिक्त फायदे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं.

कोरोना काल में 2 करोड़ से ज्यादा केसीसी जारी

पीआईबी के मुताबिक ‘कोरोना के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card जारी किए गए, जिनमें से अधिकांश छोटे किसानों को दिए गए.

ऐसे किसान कृषि के बुनियादी ढांचे और देश में आने वाले कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से लाभान्वित होंगे.’ केसीसी खेती, मछली पालन और पशुपालन क्षेत्रों में किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है.

इसके जरिए उन्हें कम समय में कर्ज मिल जाता है, जिससे वो उपकरण और दूसरे खर्चों को पूरा सके. वहीं इसके लिए भी क्रेडिट लिमिट भी तय कर दी गई है.

ब्याज दर है बेहद कम

किसानों को फसलों की बुवाई के लिए बैंकों से बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ही दिया जाता है. इस योजना में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है.

वहीं 5-3 लाख रुपये का शॉर्ट टर्म लोन सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर पर दिया जाता है. सरकार इस लोन पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. वहीं समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी की छूट दी जाती है.

इस तरह यह लोन सिर्फ 4 फीसदी पर मिलता है लेकिन अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो इस लोन की ब्याज दर 7 फीसदी बैठती है.

Kisan Credit Card
Kisan Credit Card

SBI से ऐसे बनवा सकते हैं Kisan Credit Card KCC

एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपका खाता SBI में होना चाहिए. आप बैंक की शाखा में जाकर केसीसी के लिए आवेदन दे सकते हैं.

इसके अलावा आप घर पर अपने मोबाइल फोन के जरिए YONO ऐप का इस्तेमाल कर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. आपको बस YONO agriculture platform पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर देना है.

ऑनलाइन अप्लाई करने का स्टेप्स 

स्टेप 1: एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2: https://www.sbiyno.sbi/index.html पर लॉगिन करें
स्टेप 3: इसके बाद योनो कृषि पर जाएं
स्टेप 4: इसके बाद Khata पर जाएं
स्टेप 5: केसीसी रिव्यू सेक्शन पर जाएं
स्टेप 6: अब अप्लाई पर क्लिक करें

 

2 thoughts on “Kisan Credit Card (KCC) :SBI किसान क्रेडिट कार्ड अब बनवा सकते है घर बैठे , देखे पूरी जानकारी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter