October 13, 2024
images 63 4

Kudrat Wheat variety: गेंहू की यह किस्म है किसानो के लिए फायदेमंद, जाने पूरी खबर

Kudrat Wheat variety: किसानो द्वारा अब गेंहू की उन्नत किस्मों को खरीदने के लिए भीड़ मच जाएँगी जिसमे किसानो द्वारा तरह तरह की किस्मों का चयन कर के अपने फसलों को और भी उन्नत बनाने के लिए प्रतिवर्ष किस्मों में अपनी जमींन पर बोया जाता है । ऐसे ही दो नई किस्मे ‘कुदरत 8’ और ‘कुदरत विश्वनाथ’ है जो देशी किस्मों के बारे में जानते है। आइये जानते है इसकी पैदावार कैसे होंगी।

यह भी देखे:- Dairy Farming: डेरी फार्मिंग से कमा सकते है लाखो रूपए, कौन सी नस्ल है फायदेमंद।

Dragon Fruit Farming: ड्रेगन फ्रूट की खेती कर कमा सकते है लाखो रूपए महीना, जाने

‘कुदरत 8’

यह किस्म को उत्तरप्रदेश में अधिक् बोई जाती है जो यह बौनी किस्मों के रूप में जानी जाती है इसमें कुदरत 8 किस्म मौसम के घटते-बढ़ते तापमान को सहने की क्षमता रखता है। इस फसल पर तापमान का किसी तरह से कोई असर नही होता है जिसके वजह से यह फसल को किसी तरह का कोई नुकसान नही होंगा।

Kudrat Wheat variety: गेंहू की यह किस्म है किसानो के लिए फायदेमंद, जाने पूरी खबर

गेहूं की कुदरत-8 किस्म प्रजाति के पौधों की ऊंचाई करीब 90 सेंटीमीटर और बाली की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर (यानी नौ इंच) होती है. इसके दाने मोटे और चमत्कार होते हैं. इसकी फसल को पकने में 110 दिन का समय लगता है. गेहूं की इस किस्म की प्रजाति की बुवाई कर किसान प्रति एकड़ 25-30 कुंतल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी देखे:- wheat varieties: गेंहू की इस उन्नत किस्मों का करे उपयोग, फसल होंगी बम्पर

Wheat Price: इस बार आसमान छु सकते है गेंहू की कीमत, जाने आखिर कितनी होंगी कीमत।

 ‘कुदरत विश्वनाथ’ 

इस किस्म की फसल को बोने के लिए आपको नवम्बर से 10 जनवरी तक का समय बहुत अच्छा माना है यह किस्म को हवा पानी किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है इसका तना मोटा होने के चलते इसे किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। कुदरत विश्वनाथ गेहूं की किस्मों के पत्ते लंबे-चौड़े होंगे और इसकी 9-10 इंच लंबी बालियां होंगी। जो इस फसल को बहुत ही फायदेमंद मानते है।

कहा से ख़रीदे

किसानो द्वारा यदि इस फसल को बोना चाहते है और इसके बीज की अधिक जानकारी यह बीज चाइये तो आप को उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के  कुदरत कृषि शोध संस्था, टड़िया, जाक्खिनी, पिन 221305 से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही अपने जिले के नजदीकी सरकारी बीज केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आपके जिले में भी कृषि बीज बीज संस्थान है तो आप वह पर भी जाकर इसकी अधिक जानकारी ले सकते है।

यह भी देखे:- Wheat News: 1 बार गेंहू ने बढ़ाई सरकार की चिंता, घट सकता है इम्पोर्ट ड्यूटी, देखे।

Mustard and Wheat: गेंहू और सारसो के भाव मे तेजी होने का संभावना , जाने आज के भाव

Kudrat Wheat variety: गेंहू की यह किस्म है किसानो के लिए फायदेमंद, जाने पूरी खबर

Kudrat Wheat variety: गेंहू की यह किस्म है किसानो के लिए फायदेमंद, जाने पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!