MP Election 2023: भैया को मिला “भाऊ” का साथ, क्या शिकस्त दे पाएंगे पांसे को, तीनो देशमुख हुए एक साथ, भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को विजय बनाएंगे वही अब भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर दौड़ रही है भारतीय जनता पार्टी में खुलकर आज हेमंत देशमुख ने कह दिया कि चंद्रशेखर देशमुख ही हेमंत देशमुख है और हेमंत देशमुख सुभाष देशमुख है ।
यह भी देखे:- MP Election 2023: नामांकन फॉर्म भरने का तरीका कुछ ऐसा, प्रत्याशियों ने अजीबो गरीब अंदाज में जाकर भरा नामांकन फॉर्म
हम तीनों देशमुख मिलकर पांसे को इस चुनाव में शिकस्त देने का काम करेंगे हेमंत देशमुख ने जानकारी दी की मेरे द्वारा दो सपने देखे गए थे मेरा सपना विधायक बनने का था और दूसरा सपना मुलताई क्षेत्र आज मुलताई नगर के भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।
उस प्रेस वार्ता में डॉक्टर हेमंत देशमुख भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख एवं सुभाष देशमुख के द्वारा प्रेस वार्ता की गई हेमंत देशमुख ने जानकारी दी की मेरे द्वारा कभी भी निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं पार्टी के साथ ही रहूंगा वही सुभाष देशमुख ने भी जानकारी दी कि हम सब एक है और एक होकर भाजपा के विकास की लहार लेकर का लेकिन मां ताप्ती का आशीर्वाद चंद्रशेखर देशमुख को मिला भले ही विधायक चंद्रशेखर देशमुख रहेंगे ।
लेकिन मेरा पहला प्रयास मुलताई के विकास के लिए रहेगा मैं मुलताई विकास के लिए लगातार प्रयास करूंगा और मुलताई का विकास करवाऊंगा वही जब तीनों देशमुख से मुलताई को जिला बनाने की बात की गई तो हेमंत देशमुख ने जानकारी दी कि जैसे ही चंद्रशेखर देशमुख विधायक बनते हैं और हमारे राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो हमारा प्रयास मुलताई को जिला बनाने को ही रहेगा ।
यह भी देखे:- MP Election 2023: बैतूल बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब, कार्यकर्ताओ को किया संबोधित
वही सुभाष देशमुख हेमंत देशमुख और चंद्रशेखर देशमुख ने कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के ऊपर आरोप लगाया कि लगातार मुलताई क्षेत्र की जनता को कांग्रेस पार्टी और सुखदेव पांसे ने गुमराह करने का कार्य किया है 15 महीने के शासनकाल में उनके द्वारा मुलताई को जिला नहीं बनाया गया और अब फिर से पुनः मुलताई क्षेत्र की जनता को यह कांग्रेसी लोग आश्वासन दे रहे हैं कि
यह भी देखे:- MP Election 2023: मुलताई से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे हजारो कार्यकर्ताओ के साथ गए नामांकन फॉर्म भरने
हम मुलताई को जिला बनाएंगे वही डॉक्टर हेमंत देशमुख ने मुलताई क्षेत्र की जनता से वादा किया है कि अगर मुलताई को जिला कोई सरकार बना सकती है तो वह सरकार सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार ही रहेगी अब मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र में यहां अंदाजा लगाया जा रहा है ।
यह भी देखे:- Hina Khan Photos: हिना खान ने शेयर की अपनी कातिलाना अंदाज वाली फ़ोटो, तस्वीरें देख थाम लेंगे दिल
कि डॉ हेमंत देशमुख के द्वारा चंद्रशेखर देशमुख का खुले तोर से समर्थन किया गया उस समर्थन से भारतीय जनता पार्टी को एक नई ऊर्जा मिल सकती है और मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी विजय हो सकती है।
यह भी देखे:- India vs England: पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन टीम को लगा झटका, शमी ने बांधा शमा