Multai News: पूर्व विधायक चंद्रशेखर की सक्रियता ने बदला भाजपा के राजनैतिक समीकरण

Multai News: मिशन 2023 के लिए राजनैतिक दलों के साथ ही संभावित दावेदारों ने भी कमर कस ली है । बैतूल जिले की पांच में से एक मुलताई विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन भाजपा के लिए गले की फांस बनता दिख रहा है । मुलताई में भाजपा से वर्तमान समय में पर्द पर लगभग 6 दावेदार सक्रिय नजर आ रहे हैं ।

2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन विधायक चंद्रशेखर देशमुख की टिकट काटकर भाजपा ने पंवार समाज के राजा पंवार को उम्मीदवार बनाया था । राजा पंवार 2018 का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे से लगभग 17 हजार वोटों से हार गए थे । 2018 में टिकट कटने के बाद से ही चंद्रशेखर देशमुख राजनैतिक परिदृश्य से लगभग ओझल हो गए थे ।

यह भी देखे:- यह Electric Scooter को अब घर ले आये ₹2,305 की EMI पर, देती है 120 किमी की सिंगल चार्ज पर रेंज

Multai News: पूर्व विधायक चंद्रशेखर की सक्रियता ने बदला भाजपा के राजनैतिक समीकरण

लेकिन पिछले एक – दो माह में क्षेत्र में अचानक जमीनी स्तर पर बढ़ी सक्रियता ( लेकिन सोशल मीडिया में बिल्कुल भी नहीं ) से अन्य दावेदार चौकन्ने हो गए है । अन्य दावेदार यह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्षेत्र में अपने सादगीपूर्ण व्यवहार के लिए जाने – पहचाने जाने वाले चंद्रशेखर देशमुख की अचानक सक्रियता के पीछे क्या राजनैतिक गणित है ?

वर्तमान दौर में वही राजनेता सक्रिय माना जा रहा है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव दिख रहा है । ठीक इसके विपरीत चंद्रशेखर देशमुख दबे पांव पूरी मुलताई विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं । गत दिनों बैतूल जिला मुख्यालय पर राजीव खण्डेलवाल के निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में भी चंद्रशेखर देशमुख की उपस्थिति ने राजनीति को करीब से देखने और जानने वालों को चौंकाया था ।

यह भी देखे:- Bihar Viral News: समोसे नही खिलने पर दोस्त को अगवा कर पिटा, 2लोगो को पकड़ा

इसके बाद गुरुवार को चंद्रशेखर देशमुख भोपाल में सकिय नजर आए । भोपाल में चंद्रशेखर की सक्रियता से ज्यादा यह बात नोट की गई कि वे बैतूल जिले से एकमात्र भाजपा विधायक डॉ . योगेश पंडाग्रे के साथ मूव्हमेंट करते नजर आए ।

Multai News: पूर्व विधायक चंद्रशेखर की सक्रियता ने बदला भाजपा के राजनैतिक समीकरण

अपने मुलताई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में चंद्रशेखर देशमुख ने डॉ . योगेश पंडाग्रे के साथ प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , वन मंत्री कुंवर विजय शाह से मुलाकात की । मंत्रीद्वय से अलग – अलग मुलाकात में श्री देशमुख ने अपने साथ भोपाल पहुंचे क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं से मंत्रीद्वय को अवगत कराया ।

इस दौरान आमला विधायक डॉ . योगेश पंडाग्रे भी मौजूद थे । पता चला है कि मंत्रीद्वय ने श्री देशमुख को शानदार रिस्पांस किया और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा भी दिलाया ।

भोपाल में गुरुवार को चंद्रशेखर देशमुख की डॉ . योगेश पंडाग्रे के साथ की गई कदमताल और मंत्रियों से हुई मुलाकात ने जिले की राजनीति में भाजपा में पल – पल में बदल रहे समीकरणों को भी इंगित किया है । आने वाले समय में और भी राजनैतिक बदलाव और गठजोड़ दिखाई देंगे । क्योंकि यह राजनीति है इसमें कब , कहां , कैसे ऊंट किस करवट बैठेगा ? किसी को पता नहीं रहता है

Multai News: पूर्व विधायक चंद्रशेखर की सक्रियता ने बदला भाजपा के राजनैतिक समीकरण

Multai News: पूर्व विधायक चंद्रशेखर की सक्रियता ने बदला भाजपा के राजनैतिक समीकरण

1 thought on “Multai News: पूर्व विधायक चंद्रशेखर की सक्रियता ने बदला भाजपा के राजनैतिक समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jennifer Aniston and Adam Sandler have a priceless reaction IPS Officer Simala Prasad ड्यूटी के बाद करती थीं रिहर्सल Divyanka Tripathi Hides Pregnancy मुस्कुराई और खूब शरमाई… अंबानी के फंक्शन में छा गईं Alia Bhatt NMACC Launch: Deepika Ranveer Look