April 26, 2024
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan: पीएम किसान के खाते मे अगर नहीं आए 4000 रूपय तो जरूर जाने कौन से काम करना है। ।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री ने 10वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत अगर किसी किसान के खाते में पैसा नहीं आया है तो तुरंत केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) से इसकी शिकायत कर सकते हैं. यहां जाने पूरी प्रक्रिया.

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान PM Kisan योजना के तहत 10वीं किस्त जारी कर दी है. इसी के साथ किसानों के खाते में 2000 रुपये आने शुरू हो गए हैं.

केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2020) की मदद से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया है.

इसी के साथ आपको बता दें कि 10वीं किस्त की रकम के साथ जिन किसानों की नौवीं किस्त के पैसे अटके हैं वो भी आ रहे हैं. यानी किसानों के खाते में एक साथ 4000 रुपये भी आ रहे हैं.

किसानों के खाते में आ रहे हैं 2000 रुपये 

PM-KISAN योजना न केवल सबसे कमजोर किसान परिवारों को पूरक आय सुनिश्चित करती है, बल्कि विशेष रूप से फसल के मौसम से पहले उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा करती है.

इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे जाते हैं. इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपये की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा.

अगर आपको इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो तुरंत केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) से इसकी शिकायत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

कहां और कैसे करें शिकायत?

अगर आपके अकाउंट में 2000 रुपये नहीं आए हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर ये लोग आपकी बातें नहीं सुनते हैं या इसके बाद भी खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं.

ये डेस्क (PM-KISAN Help Desk) सोमवार से शुक्रवार तक खुला होता है. इसके अलावा आप ई-मेल (Email) [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं. अगर फिर भी काम न हो तो नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें.

कृषि मंत्रालय में करें शिकायत 

कृषि मंत्रालय के अनुसार, अगर किसी किसान के बैंक अकाउंट में Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme का पैसा नहीं पहुंच रहा है तो इसका समाधान तुरंत किया जाएगा.

किसान के खाते में पैसा पहुंचा नहीं है या फिर कोई टेक्निकल दिक्कत है तो उसे हर हाल में ठीक किया जाएगा. सरकार हरसंभवतः इस कोशिश में है कि इस योजना का फायदा हर किसान को मिले.

यहां भी कर सकते हैं संपर्क

आप इस योजना का स्टेटस खुद भी चेक कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) में संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली में इसका फोन नंबर है 011-23382401, जबकि ई-मेल आईडी ([email protected]) है.

मंत्रालय से संपर्क करने की सुविधा (Agriculture ministry helpline numbers)

PM किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
PM किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
PM किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
PM किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
PM Kisan की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर