Seoni Train News: अब बस के महंगे सफ़र से दिलवा दी है राहत, इन शहरो का सफ़र होंगा आसान

Seoni Train News: केन्द्र की मोदी सरकार वर्ष 2015-16 के दौरान मंडला फोर्ट से छिंदवाड़ा के मध्य ब्राडगेज अमान परिवर्तन कार्य को मंजूरी दी थी , लगभग 8 वर्ष बाद इस विद्युतीकृत ट्रेक पर यात्री गाड़ी संचालन आरंभ होने की दिशा रेलवे बोर्ड गंभीर नजर आ रहा विगत दिवस जारी नवीन समय सारणी में फिरोजपुर ( पंजाब ) से छिंदवाड़ा तक चलने वाली पतालकोट एवं इंदौर से छिंदवाड़ा मध्य संचालित पेंचव्हेली फॉस्ट पैसेंजर ट्रेन को सिवनी तक संचालित करने का निर्णय लिया है .
यह भी देखे:- Seoni News Today: सिवनी को मिली है 3 नई ट्रेनें, जल्द होंगी चालू
इन ट्रेनों से सिवनी से छिंदवाड़ा मध्य का सफर मात्र सवा घंटे में पूर्ण होगा , ट्रेन केवल चौरई स्टेशन ही रूकेगी । टाईम टेबल में छिंदवाड़ा को भी सौगात मिली है जहां अब रीवा – इतवारी ट्रेन सप्ताह में 4 दिन छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर- जबलपुर के मध्य चलायी जायेगी ।

विगत 24 फरवरी को सिवनी याई व सिवनी से चौरई के मध्य हुए इलेक्ट्रिफिकेशन सीआरएस की अंतिम रिपोर्ट पीसीईई रामेन्द्र तिवारी ने अभी तक नहीं सौंपी है जिसके कारण ट्रेन आरंभ करने के आदेश का रेलवे बोर्ड इंतजार कर रहा है । हालांकि संभावना व्यक्त की जा रही है कि मार्च माह में इस नवीन रूट पर यात्री ट्रेनें आरंभ हो जायेगी ।
चार दिन होगा संचालन
इतवारी – रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में 4 दिन संचालन होगा इतवारी नागपुर से बुधवार शुक्रवार शनिवार व सोमवार तथा रीवा से मंगलवार , गुरुवार शुक्रवार व रविवार को यह एक्सप्रेस ट्रेन यात्री सुविधा के लिए आरंभ रहेगी ।
यह भी देखे:- Rare Note Sell: यह 1 रूपए का नोट कहा और कैसे बेचे, मिलेंगे इतने रूपए
Seoni Train News: अब बस के महंगे सफ़र से दिलवा दी है राहत, इन शहरो का सफ़र होंगा आसान

1 thought on “Seoni Train News: अब बस के महंगे सफ़र से दिलवा दी है राहत, इन शहरो का सफ़र होंगा आसान”