Share Market का बंद होने का समय 3:30वजे से अब कर दिया है इतना

शेयर बाजार ( Share Market ) में ट्रेडिंग के समय में बदलाव की चर्चा एक बार फिर से जोरों पर है। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वालो की तादाद बहुत ही तेजी से बढ़ते जा रही है इसमें बहुत से लोगो द्वारा समय कम होने पर लाभ याहानि का भी सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए अब शेयर मार्केट में कारोबार के समय (Trade Timing) को अब 3.30 बजे से बढ़ाकर शाम 5 बजे तक करने की बात कही जा रही है टाइमिंग बढ़ाने की रूपरेखा बाजार नियामक सेबी ( SEBI ) ने साल 2018 में तैयार की थी।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल जिले का कृषि मंडी भाव 11/01/2023
Betul Samachar: लंबे समय बाद प्रशासन ने हटाया रोड पर गिरा पेड़
इस पर जल्द फैसला लिए जाने की संभावना जताई जा रही है । फिलहाल , भारतीय शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे खुलता है और इसमें दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग की जाती है।
Share Market का बंद होने का समय 3:30वजे से अब कर दिया है इतना

2 thoughts on “Share Market का बंद होने का समय 3:30वजे से अब कर दिया है इतना”