October 5, 2024
20221005 162210

Tata Nexon EV Max ने बनाया एक बार फिर से रिकॉर्ड, जाने आखिर कैसे

Tata Nexon EV Max टाटा की यह सबसे फेमस कार है जिन्होंने इसमें रिकॉर्ड भी बनाया है जिसमे यह सबसे ऊँचे मोटरेबल रोड पर चढ़ने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गयी है। आपको बता दे की यह टाटा की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार भी है इसका माइलेज और फीचर्स बहुत ही शानदार है जिसके चलते यह और भी ज्यादा बिकने लगी है।

यह कार को लद्दाख के सबसे ऊँचे पहाड़ पर ड्राइवरों की एक्सपर्ट टीम ने लद्दाख की ऊँची पहाड़ियों पर चढ़ाया है जिसमे उन्होंने एक इंडियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। यह रिकॉर्ड समुद्र ने पहाड़ो पर 18 सितम्बर को 19,024 किमी ऊँची पहाड़ी पर चढ़ाया गया था।

यह भी देखे:- Mahindra Scorpio Classic ने तोडा सितम्बर महीने में रिकॉर्ड, खुश हुए आनंद महिंद्रा

Jio 5G Network आज से शुरू होंगे इन शहरो में, देंगा इतनी स्पीड

Tata Nexon EV Max ने बनाया एक बार फिर से रिकॉर्ड, जाने आखिर कैसे

Tata Nexon EV Max Price

आये दिन इलेक्ट्रिक कारो के बढ़ते कदम पर हर कंपनियो ने तरह तरह के ऑफर लाकर कंपनियो ने कई तरह की कीमत बताई जाती है टाटा नेक्सओं ईवी मैक्स की कीमत की बात की जाये तो एक्स शोरूम द्वारा 18.34 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.04 लाख तक जाती है।

इसके कई से वेरिएंट भी दिए गए है जिसमे Nexon EV Max के तीन वेरिएंट हैं, XZ+, XZ+ Lux लांच की गयी है जो हाल ही में जेट एडिशन लांच किया गया है इसके बैट्री की बात करे तो इसकी क्षमता 40.5 kWh है और पानी और धूल प्रतिरोधी के लिए IP67 रेटेड है।

यह भी देखे:- Honda City और Amaze अब घर ले आये, क़िस्त भरे 2023 में, जाने आखिर कैसे।

Bajaj Pulsar RS 200 ख़रीदे अब इस आसान सी कीमत में, जानकर हैरान रह जायेंगे।

Tata Nexon EV Max ने बनाया एक बार फिर से रिकॉर्ड, जाने आखिर कैसे

Tata Nexon EV Max Features

इसमें कई तरह के अड्वान्स फीचर्स भी दिए गए है जो अन्य किसी ईवी कार में नही दिए गए है इसमें और भी कई तरह के फीचर्स भी जैसे इसमें 2 तरह के चार्जिंग पॉइंट भी दिए गए है एक पॉइंट में 3.3 kW का चार्जर लगता है जो कार को 15 घंटे में चार्ज करता है। और दूसरा 7.2 kW का चार्जर लगता है जिसमे 6 घंटे में चार्जिंग हो जाती है।

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स 143 Ps की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. यह 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ऑटो व्हीकल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, हाइड्रोलिक ब्रेक फेडिंग जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Tata Nexon EV Max ने बनाया एक बार फिर से रिकॉर्ड, जाने आखिर कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!