खेल और ग्लैमर का तड़का किसी को भी रातों रात सुपरस्टार बना देता है.
अमेरिका के ओलिवा डूने नाम की इस एथलिट की कहानी भी कुछ ऐसी ही है
महज 18 साल की उम्र में वो करोड़पति बन गई
अब वो दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला एथलीट की लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच गई है.
ये दूसरा मौका है जब वो इस मुकाम पर पहुंची है.
पिछले हफ्ते उन्होंने अपना 20 वां बर्थडे मनाया.
डूने को ऑन3 स्पोर्ट्स की लिस्ट में नंबर 1 एथलिट के तौर पर नामित किया गया.
लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी की इस छात्रा की वैल्यूएशन 2.2 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ 37 लाख रुपये आंकी गई है
हाल के दिनों इसमें खासा इज़ाफा हुआ है.
इस्टाग्राम पर उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये किसी भी महिला राष्ट्रीय कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (एनसीएए) एथलीट से सबसे अधिक है.