आलिया ने मेट गाला के डेब्यू के लिए पदम गुरांग की डिजाइनर ड्रेस को चुना.
व्हाइट कलर की इस ड्रेस को पहनकर आलिया जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका प्रिसेंस लुक देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया
आलिया की इस ड्रेस का गला फ्रंट और बैक साइड दोनों तरफ से काफी ज्यादा डीप है.
जहां एक ओर आलिया की इस ड्रेस का ऊपर का हिस्सा काफी ज्यादा टाइट रखा गया
तो वहीं नीचे के हिस्से को प्रिंसेस गाउन का लुक दिया गया,
जो उनके फीगर पर काफी अच्छा लग रहा था.
आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर एंट्री लेने के बाद अपनी कई फोटोज आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
फोटोज को शेयर करते हुए आलिया ने अपनी ड्रेस के बारे में डीटेल से बताया.
आलिया की इस व्हाइट ड्रेस पर 1 लाख मोती जड़े हुए हैं
अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया कस्टम मेड ग्लव्स, कान में इयररिंग्स और सिल्वर कलर की हेयर एसिसरी यूज की.