सुजैन खान और अर्सलान गोनी दोनों ने अपने रिश्ते को भले ही कितना ही क्यों ना छिपाया हो लेकिन वो कहते हैं
दोनों के इश्क के चर्चे तो खूब हो रहे हैं
अब दोनों ने खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे वाली बात सही साबित कर दी है
सुजैन और अर्सलान जहां जाते हैं साथ ही नजर आते हैं
चाहे कोई फिल्मी इवेंट हो, पर्सनल गेट टू गेदर. दोनों को एक दूसरे का साथ भाता है
अब दोनों फिर एक साथ दिखे दो बारा फिल्म की स्क्रीनिंग पर. जहां इस जोड़ी को देख कैमरे थम गए.
सुजैन खान और अर्सलान गोनी इस इवेंट में साथ पहुंचे तो मीडिया के कैमरे उन्हीं पर जाकर टिक गए
इस दौरान दोनों ट्विनिंग करते दिखे.
ब्लू जींस और ब्लैक टीशर्ट में पहुंचे दोनों ने रोमांटिक पोज देने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
वहीं तभी वहां पहुंच गईं एकता कपूर जो दोनो की खास दोस्त है लिहाजा एकता ने कुछ ऐसा कर दिया
जिससे दोनों के रिश्ते पर पक्की मुहर भी लग गई.