नवंबर में दिवाली और छठ जैसे पर्व पड़ने वाले हैं, जिस कारण बैंकों में आधे महीने के लिए अवकाश रहने वाला है
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की तरह इस महीने में भी छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.
इन अवकाश में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी छुट्टियां भी शामिल हैं.
दो शनिवार और चार रविवार का अवकाश रहने वाला है.
आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, नौ छुट्टियां त्योहारी और सरकारी हैं.
इसके अलावा, कुछ बैंक छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं.
1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव, कुट, करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
10 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
भारत के अधिकांश राज्यों में नवंबर में 11-14 तक लंबी सप्ताहांत की छुट्टियां रहेंगी.
13 और 14 नवंबर को दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक हॉलिडे रहेंगे.