बेशक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन पेट्रोल और हाइब्रिड स्कूटर्स का बाजार पर अभी भी कब्जा है.

जिसकी वजह इनका माइलेज और परफॉरमेंस है. ऐसे कुछ ऑप्शन की जानकारी हम आगे दे रहे हैं.

यामाहा फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड इस लिस्ट में पहले नंबर पर है.

इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 68 किमी/लीटर तक एक है और इसकी कीमत 79,600 रुपए एक्स-शोरूम है.

दूसरे नंबर पर यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड है. इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 71.33 किमी/लीटर है

तीसरे नंबर पर जुपिटर 125 स्कूटर है. 125cc वाला ये स्कूटर 50 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

चौथे नंबर पर हीरो मेस्ट्रो एज 125 स्कूटर है. जिसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.

इस लिस्ट में पांचवा नाम घरेलु बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा का है,

जिसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 60 किमी/लीटर तक का है

इसकी कीमत 76,234 रुपए एक्स-शोरूम है.