सलमान खान के साथ करियर का आगाज करने का सपना भला किसका नहीं होता.
ये मौका कई खूबसूरत चेहरों को मिला भी जिनमें से एक रहीं भूमिका चावला
जिन्होंने 2 दशक पहले सलमान खान के साथ तेरे नाम फिल्म में लीड रोल निभाया
निर्जरा बनकर राधे ही नहीं हर किसी के दिल पर छा गईं.
इस फिल्म सलमान खान के डूबते करियर को फिर से एक नई उड़ान दे दी.
वहीं भूमिका को लेकर भी लोगों को लगा था कि अब उन्हें रोकने वाला कोई नहीं लेकिन हुआ इससे उलट ही
इतनी शानदार फिल्म में काम करने के बाद भी भूमिका का करियर कुछ खास नहीं रहा.
हाल ही में भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर बात की और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए
उन्होंने रिवील किया किस तरह उन्हें दो बड़ी फिल्मों से रातों रात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
ये फिल्म थीं मुन्ना भाई एमबीबीएस और जब वी मेट