किसी जमाने में भारत के लोगों के दिलों में राज करने वाली एलएमएल कंपनी की फिर से देश में एंट्री होने वाली है।
29 सितंबर को होगा इन तीन इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण
उन्होंने बताया कि हमारे पहले 3 इलेक्ट्रिक वाहनों का 29 सितंबर 2022 को अनावरण किया जाएगा।
शानदार डिजाइन और नया लुक देने की कोशिश
कंपनी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में उन्नत किस्म की इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग किया है।
इलैक्ट्रिक वाहनों पर सरकार देती है सब्सिडी
केंद्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर सब्सिडी दी जा रही है
किसी जमाने में भारतीय सडक़ों की शान थीं एलएमएल की ये गाडिय़ां
1980 और 90 के दशक में कई एलएमएल की गाडिय़ां भारतीय सडक़ों शान रहीं।
इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
बीते जमाने में एलएमएल की Star Euro 150, Star Euro 200, Select 4, Freedom LS, NV 2-stroke, Adreno, Graptor, Beamer, Freedom Prima 125, Energy आदि
स्कूटर और मोटर साइकिल की काफी डिमांड थी।
एलएमएल कंपनी (पूर्व में लोहिया मशीनरी लिमिटेड) की स्थापना 1972 में हुई थी।
यह एक प्रमुख भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी है, जो स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड के साथ ही पुर्जों और सहायक उपकरण के उत्पादन और बिक्री का व्यापार करती है।
इस साझेदारी में कंपनी ने कई जबरदस्त और लोकप्रिय स्कूटर लॉन्च किए।