करीब दो महीने तक चली चुनाव प्रक्रिया के बाद लिज ट्रस आखिरकार कंजरवेटिव पार्टी की ओर से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन गईं
ब्रिटिश प्रधानमंत्री किसी भी समय किसी मिनिस्टर को निकाल सकती है या अपने मंत्रिमंडल में ले सकती हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कंधों पर बहुत सी खास ताकतें होती हैं.
प्रधानमंत्री की सेलरी कितनी - ब्रिटिश प्रधानमंत्री की सेलरी 164,080 पाउंड होती है मतलब भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1.31 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री कहां रहते हैं - वर्ष 1735 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री परंपरागत तौर पर 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर रहते आए हैं.
ये 10, डाउनिंग स्ट्रीट है. लंदन के सबसे शानदार इलाके में बना हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास, पहले तो प्रधानमंत्री आवास तक सीधे पहुंचा जा सकता था
दुनियाभर में जब भी 10, डाउनिंग स्ट्रीट की बात चलती है, तो यही आइकोनिक तस्वीर सामने आती है.
असल में 10, डाउनिंग स्ट्रीट का प्राइममिनिस्टर हाउस बाहर से देखने में इस तरह लगता है
ये 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री हाउस के सामने वाली इमारत है, एक सड़क इसे अलग करती है.
10, डाउनिंग स्ट्रीट का आइकॉनिक गेट कभी बाहर से नहीं खुलता लेकिन हमेशा इसे अंदर से खोलने के लिए एक गार्ड मौजूद रहता है.
इसी इंट्रेंस हाल से लगी हुई ये सीढियां हैं, जो ऊपर की मंजिल की ओर जाती हैं.