ऊंट पालन के सरकार भी कर रही आर्थिक मदद (The Government Is Also Providing Financial Help For Camel Rearing)
ऊंट पालन के लिए प्रशिक्षण (Camel Rearing Training)
ऊंट की मुख्य प्रजातियाँ (Main Species Of Camel)
ऊंट पालन के लिए आवश्यक चीज (Items Needed For Camel Rearing)
– ऊंट के घूमने फिरने के लिए उचित जगह होनी चाहिए.
– समय समय पर टीकाकरण करवाएं, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके.
पशुपालकों के बीच बढ़ते ऊंट पालन की रूचि को देख सरकार भी सरकरी योजनाओं के तहत अनुदान राशि भी प्रदान कर रही है.
यदि पशुपालक ऊंट पशुपालन यानि की Camel Farming करते हैं, तो वे महीने भर में लागत से दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं.
इसी क्रम में पशुपालन के बढ़ते क्रेज को देख आज हम पशुपालकों के लिए ऊंट पशुपालन यानि की Camel Farming की जानकारी लेकर आये हैं, जो पशुपालकों के लिए मुनाफेदार साबित होगी.