सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड इसके AX7 L वेरिएंट पर है.
इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 16 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.
यानी, आज बुक करने पर इसकी डिलीवरी आपको साल 2024 में मिलेगी.
बता दें कि Mahindra XUV700 कई वेरिएंट में आती है और AX7 L इसका टॉप स्पेक वेरिएंट है.
वहीं, एसयूवी के बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड कम है.
Mahindra XUV700 के MX (पेट्रोल) पर 2 से 3 महीने और MX (डीजल) पर 8 से 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
वहीं, AX3 (पेट्रोल) और AX3 (डीजल) पर भी इतना ही वेरिएंट पीरियड है.
इसके AX5 (पेट्रोल) पर 3 स 4 महीने का जबकि AX5 (डीजल) पर 8 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड है
इसके अलावा, AX7 (पेट्रोल) और AX7 (डीजल), दोनों पर ही 15 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
इनके बाद Mahindra XUV700 के टॉप स्पेड वेरिएंट AX7 L का नंबर आता है.
AX7 L पर सबसे ज्यादा वेटिंग है. AX7 L (पेट्रोल) और AX7 L (डीजल), दोनों पर ही 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
Read Full Details
CLICK HERE