अगर आपकी जेब पर फ्यूल का खर्च भरी पड़ रहा है
तो आप इन ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं.
मारुति वैगन आर से पेट्रोल पर 25.19 kmpl और सीएनजी पर 34.05 km/kg लिया जा सकता है
इस कार को आप 5.45 लाख रुपए से 7.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच खरीद सकते हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट से 22.56 kmpl और सीएनजी पर 30.9 km/kg तक का माइलेज ले सकते हैं.
इसे आप 5.99 लाख रुपए से 8.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.
ऑल्टो के10 पेट्रोल पर 22.05 kmpl और सीएनजी पर 31.59 किमी/किग्रा तक का माइलेज ले सकते हैं.
इसे आप 3.54 लाख रुपए से लेकर 5.13 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.
टाटा टियागो भी इस मामले में जबरदस्त कार है. पेट्रोल पर इसका माइलेज 19 kmpl तक तो सीएनजी पर 26.49 किमी/किग्रा तक का लिया जा सकता है.
इस कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.