July 22, 2020
जल्दी होती है तैयार अगेती फूल गोभी की पौध 40-45 दिन में तैयार हो जाती है. इसका देखभाल करते रहे और समय पर निराई जरूर करें.
अगर कीट या रोग लगता है तो दवा का छिड़काव करें.
अगेती फूल गोभी किसानों की आय बढ़ाने में मददगार है.
ऐसे में सलाह दी जाती है कि किसान भाई इसकी खेती पूरी तैयारी से कर ज्याद से ज्यादा मुनाफा हासिल करें.
जिस खेत में आप फूल गोभी की फसल लगा रहे हैं, उसे उपचारित करना जरूरी होता है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा नई दिल्ली के शासकीय विज्ञान संभाग के कृषि विशेषज्ञ डॉ श्रवण सिंह बताते हैं,
‘इस किस्म की बुवाई जून-जुलाई के महीने में की जाती है. यह सितंबर, अक्टूबर तक तैयार हो जाती है.’
जिनकी खेती किसान भाई जून-जुलाई के महीने में भी कर सकते हैं.