फूल गोभी की खेती से खुलेंगे किसानों की कमाई के द्वार

July 22, 2020

इन किस्मों का करें चुनाव – पूसा मेघना,  – पूसा अश्विनी,  – पूसा कार्तिक, – पूसा कार्तिक संकर इन किस्मों को लगाकर किसान फूल गोभी से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

क्या है अगेती फूल गोभी

इन किस्मों को अगेती फूल गोभी कहा जाता है. इसकी खेती के लिए किसान भाइयों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खेत जलभराव वाला नहीं हो 

Green Star

जल्दी होती है तैयार अगेती फूल गोभी की पौध 40-45 दिन में तैयार हो जाती है. इसका देखभाल करते रहे और समय पर निराई जरूर करें. 

Green Star

अगर कीट या रोग लगता है तो दवा का छिड़काव करें.  

Green Star

अगेती फूल गोभी किसानों की आय बढ़ाने में मददगार है.  

Green Star

ऐसे में सलाह दी जाती है कि किसान भाई इसकी खेती पूरी तैयारी से कर ज्याद से ज्यादा मुनाफा हासिल करें. 

कीड़े और दीमक की समस्या वाले खेत में भी अगेती फूल गोभी की बुवाई नहीं करनी चाहिए. 

Green Star

जिस खेत में आप फूल गोभी की फसल लगा रहे हैं, उसे उपचारित करना जरूरी होता है. 

Green Star

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा नई दिल्ली के शासकीय विज्ञान संभाग के कृषि विशेषज्ञ डॉ श्रवण सिंह बताते हैं, 

Green Star

‘इस किस्म की बुवाई जून-जुलाई के महीने में की जाती है. यह सितंबर, अक्टूबर तक तैयार हो जाती है.’ 

Green Star

जिनकी खेती किसान भाई जून-जुलाई के महीने में भी कर सकते हैं.  

Read more stories

Black Star
Black Star